सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर अंतर्गत तिलकनगर वार्ड पकड़ी स्थित नगर पालिका के पार्क में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव सहित कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संस्कारों की अमर परंपरा को जोड़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मां जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा होती हैं, उनके नाम पर लगाया गया पौधा न केवल पर्यावरण को संजीवनी देगा बल्कि हमें यह भी याद दिलाएगा कि हमें अपनी जड़ों और संस्कारों से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भी विशेष अवसरों पर पौधरोपण कर...