अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- टांडा, संवाददाता। प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हजरत सैयद असलम मियां की माता महमूदा खातून के फातिहा कार्यक्रम में अशरफपुर किछौछा स्थित जामिया अशरफिया मदरसा के मुफ्ती इरशाद अहमद ने मां की अहमियत पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि हदीस शरीफ में साफ तौर पर बयान किया गया है कि मां के कदमों के नीचे जन्नत है। इंसान को चाहिए कि वह अपनी मां को खुश रखने का हर संभव प्रयास करे, क्योंकि जिससे मां राजी होती है, उससे रब भी खुश होता है। चिंतौरा में आयोजित फातिहा कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस दौरान हुई दुआख्वानी में मरहूमा की मगफिरत के साथ-साथ मुल्क और दुनिया में अमन, चैन और तरक्की के लिए भी विशेष दुआएं मांगी गईं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदरसा मंजर-ए-हक के प्रबंधक हाजी अशफाक, कौमी इंटर कॉलेज ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.