लखनऊ, अक्टूबर 5 -- रायबरेली रोड कल्ली पश्चिम के बाबूखेड़ा यादव गांव में डेयरी संचालक रमेश की पत्नी की हत्या के बाद से गायब बेटे निखिल की आखिरी लोकेशन प्रयागराज में मिली है। मां की हत्या के बाद निखिल बाइक से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां स्टैंड पर उसने बाइक लगाई। सीसी फुटेज में वह त्रिवेणी एक्सप्रेस में सवार होते दिखा है। पुलिस की चार टीमें निखिल की तलाश में दबिश दे रही हैं। माना जा रहा है कि निखिल के मिलने के बाद से हत्याकांड से जुड़ी कई परतें खुलेंगी। निखिल की आखिरी लोकेशन पुलिस को प्रयागराज में मिली है। एक टीम वहां भी डेरा डाले है। अब निखिलि का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। उधर, पीजीआई पुलिस ने चारबाग स्टैंड से निखिल की बाइक कब्जे में ले ली है। तफ्तीश में लगी पुलिस टीम ने रविवार को रमेश और अन्य परिवारीजनों से बातचीत की। पुलिस का दावा है कि...