नई दिल्ली, जनवरी 22 -- यूपी के कौशांबी में पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के खरौना गांव की एक महिला ने अपने पांच माह के दुधमुंहे बच्चे का 95 हजार रुपये में सौदा कर दिया। मामले की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आननफानन मानव तस्करी का मुकदमा कायम कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। बच्चा भी बरामद कर लिया गया है। बच्चे की तस्करी में शामिल कुछ और आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। डीएसपी ने सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। खरौना निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी ममता देवी और पांच माह के बेटे अभिमान गौतम के साथ प्रयागराज में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। 28 दिसंबर 2025 को ड्यूटी से लौटकर घर आया तो देखा कि पत्नी व बच्चा मौजूद नहीं थे। थोड़ी ही देर बाद पत्नी लौटकर आ गई, लेकिन वह बच्चे को साथ नहीं लाई। बच्चे के बाबत पूछताछ करने पर...