गोपालगंज, जनवरी 20 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले के कटेया थाना क्षेत्र के कुईसा खुर्द गांव में मंगलवार को मां की फटकार से नाराज होकर एक किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। जहर खाने के बाद किशोरी की हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए पहले पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज मॉडल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल किशोरी का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया है कि कुईसा खुर्द गांव निवासी हरेंद्र की 16 वर्षीय बेटी उषा कुमारी को किसी बात को लेकर उसकी मां ने डांट-फटकार लगाई थी। इससे आहत होकर किशोरी ने घर में रखा सल्फास खा लिया। थोड़ी...