लखनऊ, जनवरी 20 -- बुजुर्ग मां की पेंशन के बंटवारे को लेकर तीन बहनों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पेंशन की रकम के बंटवारे के लिए दो बहनों ने मिलकर तीसरी की पिटाई कर दी। पीड़ित बहन ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जबरौली में रहने वाली रेखा ने बताया कि ‌वह अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ रहती है। पिता ने सेना में सेवाएं दी थीं। उनकी मौत हो चुकी है। आरोप है कि दो बहनों राधा व ममता उसके घर आईं और मां लक्ष्मी से पेंशन देने के लिए कहा। मां ने मना किया तो दोनों हमलावर हो गईँ। बेटी ने विरोध किया तो दोनों बेटियों ने मिलकर लक्ष्मी की पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...