हमीरपुर, जनवरी 16 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। मां की तेरहवीं संस्कार का सामान लेकर बाजार से पैदल वापस घर जा रहे युवक को डंपर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बे के पशु बाजार के निकट निवासी स्व.देवीदीन कुशवाहा का 22 वर्षीय पुत्र चंद्रप्रकाश मां शोभा की तेरहवीं संस्कार के सामग्री लेने के लिए बाजार गया हुआ था। जब वापस आ रहा था। तभी सब्जी मंडी चौराहे के पास पीछे से आ रहे हैं डंपर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही चालक डंपर को मौके पर खड़ा करके भाग निकला। मृतक तीन भाई एक बहन है। जिसमें वह मझला भाई था। बड़े भाई और बहन की शादी हो चुकी है। मृतक अविवाहित था और पल्लेदारी करता था...