विकासनगर, अगस्त 25 -- विकासनगर। मां की डांट से नाराज होकर एक 17 वर्षीय किशोर घर से लापता हो गया। परिजनों के काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। तहरीर के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने ने बताया कि एक महिला निवासी मलूकावाला ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि उन्होंने अपने 17 वर्षीय पुत्र को किसी बात को लेकर डांट दिया था। इसके बाद वह शनिवार को नाराज होकर कहीं चला गया। उसकी काफी खोजबीन की। रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां पता किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। कोतवाल ने बताया कि किशोर को ढृंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए टीम का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...