बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- मां काली महोत्सव ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को गोविंद देव मोहल्ला स्थित दिवानजी मंदिर से विधि-विधान से पूजा करते हुए किया गया। शोभायात्रा दिवानजी मंदिर से शुरू होकर, तिलभांडेश्वर मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, बिंदा वाला चौक, पंजाबी मंदिर, सर्राफा बाजार, बजाजा बाजार, दाऊजी मंदिर, सुभाष मार्ग, ककराला, गांधी मार्ग, छोटी होली होते हुए दिवानजी मंदिर पर ही पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान बैंडबाजों की धुनों पर श्रद्धालु झूमते हुए दिखाई दिए। व्यवस्थाओं में चिराग गर्ग, शेखर, विकास, सुनील, शोभित आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...