धनबाद, अक्टूबर 11 -- कतरास, प्रतिनिधि। रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समीप स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को एक बैठक हुई। जिसमें मां काली की पूजा भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पिछले वर्ष के आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने पूजा की तैयारी की रूपरेखा पर चर्चा की। सहायक खान प्रबंधक नागदेव यादव ने कहा कि इस मंदिर में सालों भर प्रतिदिन सुबह और शाम पंडित द्वारा पूजा की जाती है। प्रत्येक अमावस्या को पूजा के बाद खीर व खिचड़ी का भोग लगाने के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाता है। इस परंपरा को आगे चलाने को लेकर सभी से सलाह ली गयी। मौके पर राजेंद्र प्रसाद राजा, गोवर्धन महतो, राजकुमार पासी, सरोज उपाध्याय, शिवनाथ यादव, विवेक तिवारी, भागीरथ महतो, परेश चावड़ा, चंद्रमोहन शर्मा, असीत मोदक आदि मौजूद थ...