मैनपुरी, जनवरी 16 -- नवीगंज। नवीगंज में बीते 6 दिसंबर की रात से एक विधवा महिला अपनी तीन नाबालिग पुत्रियों के साथ लापता हैं। थाना बेवर में गुमशुदगी दर्ज होने के एक माह दस दिन बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा है। जबकि पीड़ित पुत्र सूचना चौकी पुलिस को दी गई थी। बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना बेवर के नवीगंज में विधवा रामबेटी,अपनी पुत्रियों संगीता, सोनम, खुशबू के साथ नवीगंज से लापता हैं।पुत्र जोगेंद्र द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। जब चौकी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित पुत्र जोगेंद्र ने थाना बेवर पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई। परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। विधायक द्वारा तत्काल पीड़ितों की मदद के लिए प्रभारी निरीक्षक बेवर को न...