सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- पुपरी/बाजपट्टी। बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गांव में रविवार को तालाब से एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मृतकों की पहचान नरहा गांव निवासी राकेश राय की पत्नी अंशु देवी (31), उसके चार वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार और एक वर्षीय पुत्र रॉकेट के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि तीनों की हत्या कर शव तालाब में फेंके गए हैं। हालांकि, थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल के अनुसार, प्रथमदृष्टया घटना देर रात की प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, अंशु देवी 21 जनवरी की शाम को अपने दोनों बच्चों के साथ ससुराल से निकली थीं। इसके बाद वह घर नहीं लौटीं। ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके मायके (सहनियां पट्टी, सुरसंड) में...