गंगापार, जनवरी 22 -- मांडा के सभी आठों समितियों में यूरिया खाद न होने से किसान परेशान हैं। समितियों के डिमांड व चेक जिले में जमा हैं, लेकिन फिलहाल शुक्रवार को मांडा के किसी भी समिति में यूरिया नहीं थी। इस समय किसानों को खेती के लिए यूरिया की सख्त जरूरत है, लेकिन मांडा के आठ समितियों में कहीं भी यूरिया उपलब्ध न होने से किसान परेशान रहे। परेशान किसान यूरिया की तलाश में विभिन्न समितियों के चक्कर काटते रहे। समितियों के चेक जमा हैं, लेकिन जिले से कम मात्रा में भेजी जाने वाली यूरिया आते ही खत्म हो जाती है। मझिगवां, चकडीहा, हाटा, महुआरी कला, कोसड़ा कला, मांडा खास, महेवॉ कला, बरहाकला में डीएपी और यनपीके अत्यल्प मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन यूरिया नदारद है। समितियों ने डिमांड और चेक जमा किया है, लेकिन अत्यल्प मात्रा में यूरिया आवंटित की जाती है, जो...