गंगापार, जनवरी 23 -- मांडा क्षेत्र के सभी गंगा तटों पर वसंत पंचमी पर स्नान के लिए भोर से ही भक्तों की काफी भीड़ रही। विभिन्न गांवों के गंगा तटों पर बसंतपंचमी को लेकर मेला जैसा लगा रहा। वसंत पंचमी पर शुक्रवार को स्थानीय गंगा घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य की डुबकी के साथ ही दान पुण्य भी किया। इस अवसर पर मांडा क्षेत्र के महेवॉ कला, बामपुर, बादपुर, डेंगुरपुर, नरवर चौकठा, अछोला, जेरा आदि गांवों के गंगा तटों पर शुक्रवार भोर से ही लोग हर हर गंगे करते रहे। पुण्य की डुबकी के साथ गंगा तटों पर तमाम भक्तों ने दान पुण्य भी किया। जो लोग किंही कारणों से प्रयागराज तक वसंत पंचमी पर स्नान दान हेतु नहीं जा पाये, वे स्थानीय गंगा तटों पर ही पुण्य की डुबकी लगाकर दान पुण्य करते रहे। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से तमाम भक्त बसंतपंचमी पर नजदीक होने के कारण विंध्याचल...