रांची, दिसम्बर 26 -- मांडर, प्रतिनिधि। जाहेर गांव स्थित पांच एकड़ जमीन को लेकर सीओ चंचला कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार हुई बैठक बेनतीजा निकली। इससे नाराज ग्रामीणों ने लगभग एक एकड़ में मदर्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कराई गई चहारदीवारी तोड़ दी। घटना शुक्रवार को दिन के लगभग तीन बजे की है। इस दौरान ग्रामीणों ने मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के दो शिक्षकों की पिटाई कर दी जिससे उनके सिर में चोट लगी है दोनों का इलाज रेफरल अस्पताल मांडर में कराया गया। इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने छह नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत मांडर थाने में दर्ज कराई है। इससे पहले मदर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद को लेकर सीओ चंचल कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। ग्रामीणों का कहना था कि यह स्कूल और स्कूल के आसपास की जमीन गैर मजरुआ जमीन ह...