रांची, दिसम्बर 25 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के सोसई आश्रम मैदान में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर 'सांसद खेल महोत्सव' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, भाजपा प्रदेश महासचिव रमेश सिंह और भाजपा नेता सन्नी टोप्पो मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मांडर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की छात्राओं के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संदेश भी सुना। सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने की एक सशक्त पहल है। उन्होंने जोर दिया कि आज महिलाएं खेल के हर क्षेत्र में विश्व स्तर...