रांची, सितम्बर 23 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में सोमवार की शाम सड़क हादसे में घायल 30 वर्षीय बलदेव उरांव की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मांडर के कंजिया मरईटोली का निवासी था। बताया जाता है कि बलदेव उरांव सोमवार की शाम छह बजे पैदल मांडर की ओर जा रहा था, रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। बेहोशी की हालत में उसे रेफरल अस्पताल मांडर से प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया था, जहां सोमवार रात 10 बजे उसकी मौत हो गई थी। वह बिहार में किसी ईंट भट्ठा में काम करता था और हाल ही में घर लौटा था। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...