रांची, जुलाई 7 -- मांडर, प्रतिनिधि। मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, जाहेर ब्राम्बे में सोमवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ रोमी झा की अगुवाई में स्कूल परिसर और इसके आसपास 108 पौधे लगाए गए। प्रिंसिपल डॉ रोमी झा ने पौधरोपण की अगुवाई करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए। पौधे लगाना बड़ी बात नहीं है उसका संरक्षण बड़ी बात है। मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे अधिकाधिक पौधे लगाए और उसका संरक्षण करें। मौके पर वन महोत्सव को लेकर बच्चों द्वारा नाटक और भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चे शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...