रांची, सितम्बर 21 -- मांडर, प्रतिनिधि। भारथी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कंदरी में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 'बौद्धिक संपदा अधिकार, नवाचार, समाज एवं शिक्षा विषय पर दो दिनी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत हुई। प्राचार्य डॉ दीपाली पराशर ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार केवल कानूनी ढांचे तक सीमित नहीं, बल्कि यह नवाचार, अनुसंधान और शिक्षा के मूल में स्थित है। आईक्यूएसी समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का परिचय और स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कॉपीराइट, पेटेंट, ट्रेडमार्क जैसे अधिकार नवाचार, शिक्षा और आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हैं। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत इस क्षेत्र में शीर्ष 10 देशों में शामिल है, परंतु जागरुकता की कमी और कानूनी जटिलताएं अभी भी चुनौती हैं। मौके पर रांची यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, ड...