रांची, अगस्त 27 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सोसई आश्रम के पास सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए। घटना बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे की है। बताया जाता है कि एक ऑटो मांडर से बीजूपाड़ा की ओर आ रहा था सामने कुत्ता आने से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इससे ऑटो में बैठे कैम्बो के जमुना उरांव, बुधवा उरांव, सरिता कुमारी और खलारी थाना क्षेत्र के लकमा उरांव, जलसू उरांव, गौरी उराइन घायल हो गए। सभी घायल खलारी स्थित बैंक से लौट रहे थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल मांडर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बुधवा और जमुना उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...