रांची, जून 6 -- मांडर, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मांडर थाना के पास एक कार की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार की रात लगभग नौ बजे की है। घायलों में स्कूटी चालक मघी उरांव, उसकी पत्नी सुमरी उरांव, पुत्री खुशी उरांव और आकाश मिंज शामिल हैं। बताया जाता है कि चान्हो के लुंडरी गांव निवासी मघी उरांव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ब्राम्बे से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद स्कूटी में घर लौट रहा। हादसे के बाद घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। मघी उरांव को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...