रांची, सितम्बर 1 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर महाविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारियों की भारी कमी से पठन-पाठन व शैक्षणिक कार्यों हो रही परेशानी को लेकर छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप से सोमवार को प्राचार्य को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि मांडर कॉलेज में छात्र-छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, परंतु इसके विपरीत यहां शिक्षकों की संख्या घटती जा रही है जिसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। कालेज में उर्दू और नागपुरी विषय में एक भी शिक्षक नहीं है और अन्य विषय में भी शिक्षकों की भारी कमी है। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय को भी है। लेकिन इस समस्या के निराकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मांडर कॉलेज में शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो छात्र...