मथुरा, जनवरी 25 -- थाना मांट पुलिस ने चेकिंग के दौरान बारहमासी चौराहे के समीप से रविवार सुबह दुष्कर्म के आरोप में वांछित युवक को गिरफ्तार कर चालान किया। थाना प्रभारी निरीक्षक मांट जसवीर सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को पीड़िता ने तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि नामजद ने उसे जबरन झाडियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसका विरोध करने पर भददी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल कराया। इसके बाद से ही पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। रविवार सुबह उप निरीक्षक मांट अवधेश कुमार पुरोहित पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर थे, तभी सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने बारहमासाी चौकी चौराहे के समीप से दुष्कर्म के आरोप में वांछित युवक को गिरफ्तार कर चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...