मथुरा, दिसम्बर 22 -- राशन की कालाबाजारी रुक नहीं रही है। एक और मामला प्रकाश में आया है। एक वाहन में कालाबाजारी को ले जाए जा रहे गेहुं एवं चावल के कट्टे मिले हैं। जांच में मामला राशन की कालाबाजारी का निकला। इस प्रकरण की रिपोर्ट नौहझील थाने में दर्ज कराई गई है। उप जिलाधिकारी मांट ऋतु सिरोही द्वारा 17 दिसंबर को क्षेत्रीय भ्रमण पर नावली मार्ग पर थीं। मनोज ईंट भट्ठे के पास एक वाहन मैक्स पिकप को रोका। जांच की गई तो उसमें 16 कट्टा गेहुं तथा 33 कट्टा चावल बताया गया। इसको बाजना कट चौकी के एचसी जितेन्द्र कुमार थाना नौहझील को सुपुर्दगी में दे दिया गया। सूचना पर पूर्ति निरीक्षक शांति स्वरूप पूर्ति लिपिक गोपाल अग्रवाल के साथ बाजना कट चौकी पहुंचे। गेहुं व चावल से भरे मैक्स पिकप की जांच करने पर उसमें हाथ से सिले हुए गेहुं के 21 कट्टे प्लास्टिक के (प्रति...