छपरा, जून 7 -- दाउदपुर(मांझी)। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत करीब 27 करोड़ की लागत से मांझी प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर डेढ़ दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया गया। पंडित शशिकांत तिवारीकी देखरेख में शनिवार को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच समाजसेवी व जदयू नेता जितेंद्र सिंह एवं भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि मांझी से नंदपुर बनवार, पीएमजीएसवाई से हरिजन टोला तक, एनएच 19 से कौरुधौरु बढ़ई टोला तक, दुमदुमा से मदनसाठ तक, राम जानकी मंदिर कलान मोड़ से ऋद्धि सिद्धि स्कूल नचाप तक, करैलिया मदर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से पिंडारी तक, कटोखर से नरवन भाया टेघड़ा तक, एनएच 531 रेलवे ढाला से लक्ष्मीपुर तक समेत अन्य सड़कों के शिल...