जमशेदपुर, अक्टूबर 2 -- मानगो क्षेत्र के 12 मौजा के मांझी बाबा, मुंडा, मानकी-मुंडा, उरांव समाज के पारंपरिक नेता तथा दर्जनों समाजिक कार्यकर्ता एक ऐतिहासिक सभा में एकजुट हुए।यह बैठक आदिवासी बचाव संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आयोजित की गई थी, जिसमें कुर्मी/कुरमी/महतो समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी ) में शामिल करने की मांग का पुरजोर विरोध किया गया।बैठक में उपस्थित सभी समाजिक जनप्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव को आदिवासी अस्मिता, पहचान और अस्तित्व पर सीधा हमला करार दियासभी ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि भारत सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाती है, तो सिर्फ कोल्हान ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड की धरती से उलगुलान की आग भड़क उठेगी।आदिवासी समाज कभी भी अपनी पहचान और ऐतिहासिक अधिकारों को कुर्मियों के साथ मिश्रित होने नहीं देगा।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आन...