बोकारो, जनवरी 21 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में मंगलवार की देर शाम में सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद से जगेसर मांझी परगना, ललपनिया के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से बोकारो जिला में आदिवासी बहुल क्षेत्रों को पांचवीं अनुसूची में शामिल कर पेसा कानून के प्रावधानों को लागू करने तथा पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के मांझी बाबा, प्राणिक बाबा, नायके बाबा, कुडाम नायके, गोडेत, जोग मांझी को सम्मान राशि प्रदान करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और आदिवासी समाज के अधिकारों, परंपराओं एवं स्वशासन व्यवस्था के संरक्षण को लेकर इस विषय पर सकारात्मक एवं आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिय...