गोपालगंज, सितम्बर 7 -- स्थानीय थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के समीप एनएच-27 पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना मृतक मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव के थे निवासी, पुलिस ने बाइक को लिया कब्जे में मांझागढ़ , एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के समीप एनएच-27 पर रविवार को सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार युवक ने एक अधेड़ को धक्का मार दिया। जिससे वृद्ध की मौत मौके पर हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मांझागढ़ थाना के एसआई संजय सिंह ने अधेड़ का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव के 56 वर्षीय प्रभु साह कोईनी गांव के समीप एनएच 27 को पार कर रहे थे। इसी बीच सामने से तेज गति में आ रहा एक बाइक सवार युवक ने उन्हे...