गोपालगंज, सितम्बर 11 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय परिसर में सहकारिता विभाग के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन बीडीओ विनित कुमार ने किया। जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। जिसको लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ऋषि केश राज के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। साथ ही मुफ्त में दवा का वितरण किया गया। मौके पर सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष बड़े कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...