गौरीगंज, सितम्बर 13 -- शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जंगलों में प्रतिबंधित पेड़ों का अवैध कटान धड़ल्ले से चल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब मांझगांव में शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गोमती नदी के किनारे अवैध रूप से काटे गए शीशम के पेड़ की लकड़ियां बरामद कीं। ये लकड़ियां कहीं और ले जाने की तैयारी में रखी गई थीं। हालांकि, वन विभाग के पहुंचने से पहले ही तस्कर मौके से भाग निकले। वन रेंजर ज्योतिर्मय शुक्ला ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से मांझगांव के जंगल में अवैध पेड़ कटान की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल वन दरोगा पंकज कुमार और वन कर्मियों की एक टीम को शनिवार की सुबह मौके पर भेजा। टीम ने पाया कि जंगल के भीतर शीशम के पेड़ काटे गए थे और उनकी लकड़ियों को नदी के पास जमा किया गया ...