ग्वालियर, नवम्बर 25 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दुष्कर्म पीड़िता युवती मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची, जहां उसने कलेक्टर से अपने बॉयफ्रेंड की शादी रुकवाने की गुहार लगाई। युवती के बॉयफ्रेंड की शादी 30 नवंबर को होनी है। युवती पहले ही उस पर शादी का वादा कर मांग में सिंदूर भरकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज करा चुकी है। जिसके बाद इस मामले में तीन दिन पहले ही आरोपी बॉयफ्रेंड की कोर्ट से जमानत हुई है। जनसुनवाई में पहुंची युवती ने कहा कि गोलू उर्फ विश्वजीत मुझसे शादी कर चुका है। ऐसे में अब मैं उसे किसी और की जिंदगी खराब नहीं करने दूंगी। इतना ही नहीं युवती ने यह भी शिकायत की है कि उसका बॉयफ्रेंड उसे फांसी लगाने का वीडियो भेजकर झूठा फंसाने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उसके आवेदन को जांच में ले लिया। यह मामला शहर के हजीरा थाना क्षेत्र का ...