एटा, जनवरी 10 -- ऑल इंडिया किसान यूनियन का नगर पालिका परिषद परिसर में शनिवार को धरना प्रदर्शन आज 12वे दिन भी जारी रहा। प्रशासन, नगर पालिका अधिकारियों की अनदेखी से किसाों में रोष व्याप्त है। धरना यूनियन पर मौजूद किसान, कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन, नगर पालिका आंदोलनकारियों की समस्याओं के निदान को कोई ध्यान नहीं दे रहा। उससे किसानों में तीव्र रोष व्याप्त है। समस्याओं का समाधान न हुआ तो किसान आंदोलन को उग्र बनने के लिए रणनीति तैयार करेंगे। सनद रहे की 28 दुकानदारों को बेदखल करने की कार्रवाई से किसान यूनियन धरना प्रदर्शन पर बैठी है। धरना प्रदर्शन में रामसेवक शर्मा, वीरेंद्र वर्मा, सोबरन सिंह, लेखराज सिंह, मोहम्मद राशिद, भगवान सिंह, सत्य प्रकाश, मुन्नी देवी, रामबाबू, गुड्डी देवी, गायत्री देवी, जावेद कुरैशी, मुनेष कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...