दरभंगा, दिसम्बर 30 -- दरभंगा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, दरभंगा ने राज्यव्यापी आह्वान पर मंगलवार को लहेरियासराय में संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष शम्भू यादव की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया। श्री यादव ने कहा कि शिक्षक आज सरकार और विभाग की लापरवाही एवं मनमानी का शिकार होकर भीषण ठंड में आंदोलन को बाध्य हैं, जो सिस्टम के लिए करारा सबक है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने वाले नियोजित शिक्षक नियम होने के बावजूद प्रोन्नति एवं स्थानांतरण से वंचित हैं। सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित रहकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने में असफल साबित हो रही है। बिहार पंचायत नगर निकाय प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली, 2006 तथा इसके यथा संशोधित नियम 2012 एवं 2020 में स्पष्ट प्रावधान होने के बावजूद नियो...