रामपुर, जून 18 -- टांडा। पांच लाख और बुलट गाड़ी की मांग पूरी न होने पर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पति सहित दस लोगों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के मोहल्ला आजादनगर निवासी महिला का विवाह आठ वर्ष पूर्व नगर के मोहल्ला सराय निवासी नावेद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। मायके बालो ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दहेज दिया था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज को लेकर ताना मॉरने लगे और विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। और अतिरिक्त दहेज में पांच लाख की नकदी और बुलट गाड़ी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। इतना ही नहीं नावेद ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने पतिं नावेद, नजमुन, जाहिद, ज...