बिजनौर, अगस्त 29 -- बिजनौर। मांगों को लेकर भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में किसानों का डीसीओ कार्यालय पर धरना चल रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनने पर धरना समाप्त हो गया है। गुरुवार को एसडीएम सदर रीतू रानी, नायब तहसीलदार, जीएम केन बिलाई चीनी मिल राहुल चौधरी से किसानों की वार्ता हुई। जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने बताया कि किसानों के साथ हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि बिलाई शुगर मिल अधिकारियों द्वारा मौके पर 10 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान किया गया और अगले 15 दिन के भीतर 20 करोड़ का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है। भाकियू लोकशक्ति जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने कहा कि बिलाई चीनी मिल 31 अक्टूबर तक समस्त बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करेंगी।...