बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- मांगों को लेकर होमगार्डो ने किया धरना व प्रदर्शन कहा, मांगें नहीं हुई पूरी तो होगा बड़ा आंदोलन फोटो 27 शेखपुरा 03 - कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते होमगार्ड । बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत गृहरक्षा वाहिनी संघ के बैनर तले बुधवार को होमगार्डों ने मांगों को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया तथा धरना दिया। संघ की जिलाध्यक्ष रीता सिंहा की अगुवाई में होमगार्डो का जत्था नारेबाजी करते हुए समादेष्टा कार्यालय से निकला और शहर के तीन मुहानी मोड़ पर धरना दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 21 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। एक दिवसीय आंदोलन से बात नहीं बनी तो आगे बड़ा आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि होमगार्ड से काम तो पुलिस की तरह लिया जाता है। लेकिन, सुविधा और वेतन के मामले में होमगार्डों के साथ दोयम द...