शाहजहांपुर, दिसम्बर 27 -- मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन के बैनर तले सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा। जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से सेवा में प्रधानमंत्री को संबोधित किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि देशभर में दवा कंपनियों में कार्यरत सेल्स प्रमोशन कर्मचारी लंबे समय से शोषण का शिकार हैं। बदलते कार्य-परिस्थितियों, बढ़ते कार्यभार और अनिश्चित रोजगार व्यवस्था के कारण कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित होता जा रहा है। इस दौरान दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...