बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। पुरानी पेंशन नीति को लागू करने, आठवें वेतन आयोग को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। सात फरवरी को सीएस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। 12 फरवरी को आम हड़ताल करने और 16 फरवरी को पटना में सीएम के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम कविता कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ के सर्वेश कुमार, मुरारी प्रसाद, अनिल कुमार, गायत्री कुमारी, कमला सिंहा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...