जहानाबाद, सितम्बर 16 -- अरवल निज प्रतिनिधि बिहटा औरंगाबाद रेलवे संघर्ष समिति संयोजक मनोज सिंह यादव को जेल जाने के बाद संघर्ष समिति के बैनर तले 18 सितंबर को एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी अप संयोजक धनंजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि दानापुर रेल मंडल द्वारा संयोजक को फर्जी तरीके से मुकदमा में फसाकर जेल भेजा है। जबकी उन्होंने शांति पूर्वक तरीके से नई रेल लाइन बनवाने के लिए अनेकों बार आंदोलन का नेतृत्व किया है उन्होंने बताया की आहूत एक दीवसीय धरना को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से आवेदन देकर सदर प्राखंड परिसर में धरना के लिए स्वीकृतई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...