मेरठ, दिसम्बर 31 -- मवाना। भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने तहसील में किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम मवाना को दिया। तहसील परिसर ट्रैक्टर-ट्रॉली से भर गया। जिलाध्यक्ष चौधरी इंतजार देशवाल, जिला महासचिव अमित चौधरी के नेतृत्व में अमरपाल सिंह, अभिषेक चौधरी, रजी खान साबी, आबिद, कलीम प्रधान, दीपक गुप्ता, निखिल, सिराजुद्दीन, मेहरबान, मोनू बडला, खालिद चौधरी, बलविंदर चौधरी, फैय्याज चौधरी, कृष्ण प्रधान, सुलेमान चौधरी, इरफान समेत कई किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से तहसील परिसर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि तहसील में आने वाले किसानों से अफसरों का व्यवहार ठीक नहीं है। आरोप लगाया कि तहसील में बिना पैसे काम नहीं किया जा रहा है। किसान आयोग का गठन किया जाए, स्मार्ट मी...