संतकबीरनगर, जुलाई 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। अपनी समस्याओं को लेकर जनपद कोटेदारों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे कोटदारों ने अपनी एकता दिखाते हुए मांगों को लेकर वृहद आन्दोलन की चेतावनी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र अपर एसडीएम को सौपा। कोटेदारों ने कहा कि कोटेदारों के कमीशन में वृद्धि की जाए। इसके अलावा जांच के नाम पर हो रहा उत्पीड़न बंद किया जाए। पूर्व के सभी बकाया का भुगतान किया जाए। खाद्यान्न को कोटे की दुकान तक पहुंचाया जाए। सभी ने एक सुर में मुख्यमंत्री से मांग किया कि उनकी समस्याओं और मांगों को गम्भीरता से लेते हुए उसपर त्वरित निर्णय लें। इस दौरान मिथिलेश सिंह,रविन्द्र कुमार, सुग्रीव, अजय, माधुरी, शंकर, रामचन्द्र पांडेय, दयाशंकर राय, प्रेम चन्द, पूनम, वन्दना गुप्ता,...