बुलंदशहर, दिसम्बर 22 -- किसान सभा के बैनर तले कार्यकर्ता सोमवार को एकत्रित होकर तहसील पर पहुंचे। जहां संगठन के जिला उपाध्यक्ष मीरपाल सिंह ने कहा कि विकसित भारत ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका कानून को रद कर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को बहाल किया जाए। इसके अलावा रोजगार गारंटी कानून के तहत वर्ष में 200 दिन कार्य की गारंटी दी जाए और न्यूनतम मजदूरी 500 रुपये की जाए। इसके साथ ही कार्य स्थल पर ही महिलाओं और उनके बच्चों को रखने व सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय को दिया। इसमें रनवीर सिंह, युसूफ खान, लखपत सिंह, सोमवीर सिंह, अजयपाल सिंह, नानकचंद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...