पीलीभीत, अगस्त 26 -- अमरिया। भारतीय किसान यूनियन ( भानु) गुट ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष भजन लाल क्रोधी की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि तहसील क्षेत्र में बेसहारा पशुओं ने तैयार फसलों बर्बाद कर रहे हैं। प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सरकारी स्कूलों को बंद करने को लेकर कहा कि एक ओर सरकार सर्व शिक्षा अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं, जिससे गरीब बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। प्राइवेट स्कूल मनमाने ढंग से किताबें और फीस के नाम पर भारी रकम वसूल रहे हैं। प्रशासन से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। जरूरत के समय नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। सभी...