गोड्डा, दिसम्बर 17 -- मेहरमा, एक संवाददाता। मंगलवार को मुख्यालय परिसर में मेहरमा मौजा, जमाबंदी नंबर 31 के मूल रैयत के वंशजों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना दिया। जिसका नेतृत्व महेंद्र उरांव ने किया। कहा कि अपनी पुश्तैनी जमीन और हक-अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर मूल रैयत आंदोलन रत हैं। वहीं इस धरना में शामिल मूल रैयत के वंशजों ने कहा कि भूमि से जुड़े दस्तावेजों में अनियमितता, गलत तरीके से नामांतरण और अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनकी जमीन पर खतरा मंडरा रहा है। यह भी आरोप लगाया कि उनकी पैतृक भूमि का रिकॉर्ड बिना उनकी जानकारी के बदल दिया गया तथा कुछ मामलों में गैर-हकदार व्यक्तियों के नाम पर जमीन दर्ज कर दी गई । बावजूद इसके बार-बार आवेदन देने के बाद भी अंचल प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे ग्रा...