बक्सर, जुलाई 9 -- फोटो संख्या-16, कैप्सन- बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढ़ी में नारेबाजी करती आशाकर्मी। बक्सर। आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में अलग-अलग जगहों पर बुधवार को धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान 14 सूत्री मांगों यथा आशा, आशा फैसिलिटेटर को सरकारी सेवक घोषित करने, न्यूनतम मजदूरी 26 हजार रुपया देने, आशा व आशा फैसिलिटेटर को एक माह से 5 माह तक का बकाया भुगतान करने, हड़ताल अवधि में किए गए समझौते को लागू करने, मानदेय 1000 से बढ़कर 2500 करने, लेबर कोर्ट को समाप्त करने और कोरोना काल में किए गए ड्यूटी के लिए 10 हजार देने के लिए आवाज उठाई गई। इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष डेजी कुमारी ने सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर का आह्वान किया कि आप एकजुटता कायम रखें और लड़ाई को जीत की मंजिल तक पहुंचाएं। सिमरी प्रखंड में सर...