बेगुसराय, मई 29 -- बीहट, निज संवाददाता। एटक ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गेटमीटिंग कर बरौनी औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों में काम करने वाले असंगठित मजदूरों की परेशानियों व दिक्कतों को लेकर कंपनी प्रबंधन के विरूद्ध जमकर हल्ला बोला। हलांकि मुख्य द्वार से 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने को लेकर एटक नेताओं ने मजदूरों के साथ मुख्य द्वार से अलग हटकर गेटमीटिंग कर रहे थे, तभी रिफाइनरी थाना पुलिस के द्वारा मजदूर नेताओं के साथ धक्का-मुक्की किया जाने लगा। बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन के साथ धक्का मुक्की होते देख मजदूर काफी आक्रोशित हो उठे, लेकिन बाद में मजदूर नेताओं ने मजदूरों को समझा-बुझाकर गेटमीटिंग समाप्त की। उसके बाद असंगठित मजदूरों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। एटक नेता प्रह्लाद सि...