मऊ, दिसम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। सरकारी बैंक कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार की शाम को बैंक के मुख्य द्वार के सामने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इस क्रम में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मियों ने भी शाम को लंबित मांगों को लेकर बैंक के मुख्य द्वार के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किए। बैंक कर्मचारियों ने कहा लंबे समय से सप्ताह में पांच कार्य दिवस लागू करने की मांग किया जा रहा है। लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। इससे बैंक कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक कर्मचारियों ने चेतावनी दिया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर आंचलिक सचिव का. रविकांत राय, राजकुमार सिंह, देवराज, अंकित कुमार, रक्शा सिंह, अभिलाश श्रीवास्तव, अनीशा अग्रव...