भागलपुर, अगस्त 29 -- लोहिया स्वच्छ अभियान के अंतर्गत बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ की प्रखंड इकाई बिहपुर ने आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित को अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना दी है। संघ ने 20 अगस्त को राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा था, लेकिन मांगें पूरी नहीं होने के कारण अब 27 अगस्त से गर्दनीबाग पटना में शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है। स्वच्छता पर्यवेक्षक राजीव यादव की अध्यक्षता में ज्ञापन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...