प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- रानीगंज, संवाददाता। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक को लेकर वकीलों ने आरपार के संघर्ष का ऐलान किया है। आल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन की ओर से निकाली जा रही अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा को लेकर बुधवार को रानीगंज तहसील गेट पर वकीलों ने मांग के समर्थन में नारेबाजी की। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश की अगुवाई में अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का साथियों ने स्वागत भी किया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार कर्मचारियों, शिक्षकों सभी को स्वास्थ्य बीमा योजना समेत लाभकारी योजनाओं की रोज सौगात दे रही है। लेकिन अधिवक्ताओं की मांगों पर विचार नहीं हो रहा है। अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा के प्रदेश प्रभारी विकास मिश्र ने साथियों को...