बागपत, सितम्बर 15 -- कस्बे के पार्श्वनाथ पदमावती धाम में रविवार को भक्ति आराधना कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ। संगीतमय भजनों पर महिलाओं ने नृत्य कर आराधना की। सुबह 9 बजे आरंभ हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ आर्यिका माता सरस्वती के मंगल आशीर्वाद से हुआ। सुप्रसिद्ध भजन गायक आर्यन जैन, अंकित जैन और हिमांशु जैन ने संगीतमय प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं और युवतियों ने भक्ति गीतों पर झूमते हुए उत्साहपूर्वक सहभागिता की, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया। कार्यक्रम में मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन में विशेष सहयोग राधेपुरी दिल्ली के रीता जैन धर्मपत्नी मुकेश जैन, पुत्र आशीष जैन, पुत्रवधू डॉ. शु...